सोलन : जोगिंद्रा केंद्रीय सहकारी बैंक के शाखा प्रबंधकों के लिए ए.सी.एस.टी.आई. सांगटी द्वारा कार्यशाला का हुआ आयोजित

एग्रीकल्चर कोऑपरेटिव स्टाफ ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट शिमला जो कि एच.पी. स्टेट कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड का प्रशिक्षण संस्थान है द्वारा जोगिंद्रा केंद्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड, सोलन के सभी 37 शाखा प्रबंधकों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला बैंक के नवनिर्मित कॉन्फ्रेंस हॉल, न्यू कथेड में सम्पन्न हुई।
कार्यशाला का उद्घाटन बैंक के प्रबंध निदेशक पंकज सूद (एच.ए.एस.) ने किया। उन्होंने अपने संबोधन में व्यवसाय प्रबंधन, आत्म-प्रबंधन एवं तनाव प्रबंधन पर बल देते हुए शाखा प्रबंधकों को नवीन तकनीकियों तथा कृत्रिम बुद्धिमत्ता आधारित बैंकिंग सेवाओं को अपनाने का आह्वान किया।
दिनभर चले सत्रों में विशेषज्ञों द्वारा क्रेडिट अप्रेज़ल एवं डॉक्यूमेंटेशन, सहकारी अधिनियम में संशोधन एवं आर.टी.आई., राजस्व अभिलेख, आई.आर.ए.सी., सी.आर.ए.आर., एन.पी.ए. प्रबंधन, रिकवरी मैनेजमेंट, केवाईसी मानक, पी.एम.एल.ए. एवं जोखिम निगरानी जैसे विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण में डॉ. के.के. रैना (सेवानिवृत्त प्रोफेसर, यू.एच.एफ. नॉऊनी), अनिल शर्मा (सुपरिंटेंडेंट ग्रेड-I, उपायुक्त कार्यालय सोलन), पी.के. जस्सल (सेवानिवृत्त नायब तहसीलदार) तथा ए.सी.एस.टी.आई. के संकाय सदस्यों ने अपने विशेषज्ञ व्याख्यान दिए।
कार्यशाला के समापन सत्र में बैंक के अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने मुख्य वक्तव्य प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि मानव संसाधन विकास बैंक की सर्वोच्च प्राथमिकता है, और इस प्रकार की कार्यशालाएँ शाखा प्रबंधकों को बदलते बैंकिंग परिदृश्य में दक्ष बनाने का सशक्त माध्यम हैं। उन्होंने ए.सी.एस.टी.आई. सांगटी का विशेष आभार व्यक्त किया और आग्रह किया कि भविष्य में भी इस प्रकार की विषय-आधारित कार्यशालाएँ नियमित रूप से आयोजित की जाएँ। उन्होंने यह भी कहा कि इस प्रशिक्षण से शाखा प्रबंधक बदलते बैंकिंग परिवेश की चुनौतियों का प्रभावी ढंग से सामना कर पाएंगे। साथ ही उन्होंने सभी आमंत्रित विशेषज्ञों एवं संकाय सदस्यों का धन्यवाद किया।