सोलन: फील्ड ट्रिप के लिए साई स्कूल के बच्चों को ले जाया गया पुलिस थाना कोटलानला
( words)
आज साई इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों को फील्ड ट्रिप के लिए सदर पुलिस थाना कोटलानला ले जाया गया। समय-समय पर स्कूल के बच्चों को ऐसी एजुकेशनल ट्रिप पर ले जाया जाता है और पहली बार बच्चों को पुलिस स्टेशन विजिट पर ले जाया गया। बच्चों ने सभी पुलिस अधिकारियों के लिए थैंक यू कार्ड बनाए और स्कूल मैनेजमेंट की तरफ से जूस और स्नैक्स दिए गए। ए० एस०आई० ओम शर्मा ने बच्चों को सुरक्षा वा कानून व्यवस्था संबंधी जानकारी दी। एस०एच० ओ० हंस राज रुग्टा ने भी बड़े ही उत्साह से बच्चों का स्वागत किया गया। अधिकारियों ने बच्चों को कंप्लेंट रूम, रिकॉर्ड रूम, जेल आदि विजिट कराई। स्कूल प्रबंधक रमिंदर बाबा ने सभी पुलिस अधिकारियों को उनके अमूल्य समय का योगदान करने के लिए दिया।