सोलन : 31 अगस्त को जटोली मन्दिर में लगेगा मुफ्त मल्टी स्पेशियलिटी चिकित्सा शिविर

सोलनवासियों के लिए एक बड़ी राहत और बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधा का अवसर सामने आया है। आगामी रविवार, 31 अगस्त को सोलन डॉक्टर्स एसोसिएशन द्वारा एक निःशुल्क मल्टी स्पेशियलिटी चिकित्सा शिविरका आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर जटोली मन्दिर, सोलन में आयोजित किया जाएगा, जो सुबह 11:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक चलेगा।
इस स्वास्थ्य शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा मरीजों की जाँच की जाएगी और उन्हें आवश्यक परामर्श भी मुफ्त में दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त, रोगियों को कुछ जरूरी दवाइयाँ भी निःशुल्क उपलब्ध करवाई जाएंगी।
शिविर का उद्देश्य समाज के उन वर्गों तक स्वास्थ्य सेवाएँ पहुँचाना है, जो किसी कारणवश नियमित जांच और इलाज नहीं करवा पाते। आयोजकों ने बताया कि यह शिविर लोगों के लिए एक सुनहरा अवसर है। इसमें मेडिसिन (जनरल रोग),सर्जरी, अस्थि रोग (हड्डी रोग),स्त्री रोग (गायनेकोलॉजी), त्वचा रोग,बाल रोग (पीडियाट्रिक्स) ,मूत्र रोग (यूरोलॉजी), मानसिक रोग (साइकेट्रिक), ईएनटी (कान, नाक, गला रोग), नेत्र रोग, दंत रोग (डेंटल), फिजियोथेरेपी आदि की जाँच होगी।