ड्रंक एंड ड्राइव पर सोलन ने काटे प्रदेश में सबसे ज्यादा चालान
सोलन/सन्नी गौतम: प्रदेश पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर ड्रंक एंड ड्राइव के ख़िलाफ़ चलाये गये अभियान में सोलन पुलिस का प्रदर्शन पूरे प्रदेश में सर्वोत्तम रहा है। विगत एक वर्ष की अवधि के दौरान जिला सोलन पुलिस द्वारा जन-साधारण को सुरक्षित एवं भय मुक्त वातावरण उपलब्ध करवाने में सफलता हासिल की है। इसी क्रम में शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध 24 सितंबर से 8 अक्टूबर तक चलाये गये 15 दिवसीय प्रदेश व्यापी अभियान के दौरान जिला सोलन पुलिस द्वारा नशेड़ी चालकों के बिरूद्ध सबसे सख़्त कार्रवाई की गई है । इस अभियान के दौरान जिला सोलन पुलिस द्वारा अन्य जिलों की अपेक्षा शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध सबसे अधिक कार्रवाई करते हुए पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल किया है। इस अभियान के दौरान जिला पुलिस द्वारा सर्वाधिक कुल 218 चालान किये गये, जिनमें 57 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। शराब के नशे में वाहन चलाने वाले कुल 133 चालकों के ड्राईविंग लाईसैन्सों को रद्द करने के लिये सन्बन्धित विभागों को भेजा गया हैं। जो भी सभी ज़िलों में सबसे ज़्यादा है। इस प्रकार जिला पुलिस का नशेड़ियों, असमाजिक तत्वों, चोरों तथा नशा कारोबारियों के विरूद्ध अभियान लगातार जारी है। जिला पुलिस जन साधारण की जान-माल की सुरक्षा तथा उन्हें भय मुक्त वातावरण उपलब्ध करवाने के लिये प्रतिबद्ध है।