सोलन: एल.आर. इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मेसी के छात्र ने ' आर्म रेसलिंग चैंपियनशिप' में जीता स्वर्ण पदक
( words)
सोलन के एल.आर. इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मेसी के बी.फार्मा 7वें सेमेस्टर के छात्र तरुण वर्मा ने विंटर वॉरियर्स चैंपियनशिप में आर्म रेसलिंग (राइट कैटेगरी) में स्वर्ण पदक जीता। यह चैंपियनशिप वर्कआउट वॉरियर जिम, शिमला के टूटीकंडी में राज्य स्तर पर आयोजित की गई थी, जिसमें प्रदेश भर के खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में तरुण ने 80+ ओपन कैटेगरी में प्रतिस्पर्धा करते हुए स्वर्ण पदक जीता, साथ ही ‘चैंपियंस ऑफ चैंपियन’ की ट्रॉफी भी अपने नाम की।