सोलन: सुबाथू में धूमधाम से मनाया गया महर्षि वाल्मीकि प्रकट दिवस
सुबाथू में महर्षि वाल्मीकि जी का 72वां प्रकट दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया ।13 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक प्रातः 04 बजे से लेकर 06 बजे तक परभातफेरी का आयोजन किया गया । प्रभात फेरी में महर्षि वाल्मीकि जी के भजनों का गुणगान किया गया, जिससे पूरे शहर में भक्तिमय माहौल बना रहा।16 अक्टूबर को महर्षि वाल्मीकि मंदिर में महाकाव्य रामायण का पाठ आरंभ हुआ और 17 अक्टूबर सुबह 11:00 बजे महाकाव्य रामायण का भोग डाला गया। 17 अक्टूबर को महर्षि वाल्मीकि जी की विशाल शोभायात्रा 2:00 बजे महर्षि वाल्मीकि मंदिर से आरंभ हुई । शोभा यात्रा का शुभाराम समाज सेवी तरसेम भारती( भारतीय जनता पार्टी) ने किया । शोभा यात्रा मंदिर प्रांगण से होकर लोवर बाजार, चौक बाजार, अपर बाजार, बस स्टैंड, कश्मीरी मोहल्ला से होते हुए वापिस मंदिर पहुंचे। शोभा यात्रा में बैंड पार्टी, ढोल तासे , महर्षि वाल्मीकि जी का स्वरूप और मुख्य आकर्षण का केंद्र बोलती झांकी ( लव कुश , राम लक्ष्मण, हनुमान, भरत शत्रुघ्न ) और काशू आर्ट ग्रुप दतियार ने महाकाली की झांकी, महादेव की भस्म आरती, बजरंग बली हनुमान की झांकी ने सबका मन मोह लिया। महर्षि वाल्मीकि जी के भजनों से पूरे शहर में भक्तिमय माहौल बना रहा।18 अक्टूबर को मंदिर में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया । वाल्मीकि सभा सुबाथू के कार्यकारिणी सदस्य कुलदीप थावरिया, रवि कुमार , अनिल गिल ,शिव कल्याण ,सचिव सुमित गिल ने सभी पहुंचे भक्तजनों का धन्यवाद किया।