सोलन: दयानंद आदर्श विद्यालय में नर्सरी और पहली कक्षा की मदर्स के लिए मदर्स डे कार्यक्रम हुआ आयोजित
आज दयानंद आदर्श विद्यालय के प्रांगण में नर्सरी और पहली कक्षा की मदर्स के लिए मदर्स डे कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रिंसिपल ऊषा मित्तल ने बताया कि इस तरह के आयोजनों से मांओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है। यह कार्यक्रम अनुराधा, रीता और ममता के मार्गदर्शन में हुआ। इस कार्यक्रम में प्रिंसिपल ऊषा मित्तल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और मंत्र उच्चारण से हुई। मदर्स ने विभिन्न प्रस्तुतियां दीं, जिन्हें उपस्थित लोगों ने सराहा। इसके अलावा, उनके लिए कई खेल भी रखे गए थे। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण मदर्स द्वारा की गई मॉडलिंग थी, जिसमें पायल, उषा, सोनम, नीलम, नीलम चौधरी, अर्चना, अंजना, सुमन, नेहा, ऋतु बंसल और अन्य ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।
प्रिंसिपल ऊषा मित्तल ने मदर्स को टोकन देकर सम्मानित किया और उन्हें संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों की जिंदगी में मां का योगदान अतुलनीय होता है। इस कार्यक्रम का मंचन नीता दीवान और संगीता ठाकुर ने किया। अंत में शांति पाठ के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।