सोलन : पेमा ठाकुर ने बुल्गारिया में कुडो चैंपियनशिप में जीता गोल्ड
( words)
दयानंद आदर्श विद्यालय की पेमा ठाकुर ने कूडो चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन कर देश और स्कूल का नाम रोशन किया है। पेमा ठाकुर का स्कूल पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। प्रिंसिपल उषा मित्तल ने बताया कि अंडर 16 वर्ग में बुल्गेरिआ में कुडो चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीत कर पेमा ठाकुर ने भारत का नाम रोशन किया है। सर्वप्रथम प्रिंसिपल उषा मित्तल ने तिलक लगाकर पेमा और उनके कोच संजय का स्वागत किया गया। साथ ही पेमा के शानदार प्रदर्शन के लिए प्रिंसिपल द्वारा मेडल पहनlकर व स्वामी दयानंद का स्मृति चिन्ह भेंट कर उन्हें सम्मानित किया।
