सोलन पुलिस की नशा तस्कर पर बड़ी कार्रवाई, भेजा जेल

जिला सोलन पुलिस ने नशे के कारोबार में लगातार लिप्त रहने वाले कुख्यात तस्करों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। पुलिस ने प्रिवेंटिव डिटेंशन (निवारक हिरासत) के तहत कार्रवाई करते हुए एक आदतन नशा तस्कर को जेल भेज दिया है। यह कार्रवाई PIT NDPS Act 1988 के प्रावधानों के तहत की गई है, जिसका उद्देश्य ऐसे अपराधियों को जमानत पर बाहर आकर फिर से नशा तस्करी में शामिल होने से रोकना है। पुलिस थाना कंडाघाट की टीम ने इस अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए नीरज शर्मा पुत्र तारा दत्त, निवासी शिमला और हाल निवासी वाकनाघाट, सोलन को धारा 3(1) PIT NDPS Act 1988 के अंतर्गत हिरासत में लिया और उसे 03 महीने के लिए जेल भेज दिया गया है। 38 वर्षीय नीरज शर्मा मादक पदार्थों की तस्करी का एक आदतन अपराधी है, जिसके खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत 04 मामले दर्ज हैं। इनमें से 03 मामले पुलिस थाना कंडाघाट में और 01 मामला जिला शिमला के बालूगंज में दर्ज है, जिनमें 1 किलोग्राम से ज़्यादा चरस और 8 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया था। आरोपी नीरज शर्मा इन मामलों में माननीय न्यायालयों से जमानत पर था, लेकिन इसके बावजूद वह नशा तस्करी में लगातार सक्रिय था और बार-बार पकड़े जाने के बाद भी जमानत पर रिहा होकर फिर से इसी धंधे में लग जाता था। जिला पुलिस ने स्पष्ट किया है कि नशा तस्करी को रोकने के लिए आदतन अपराधियों की निवारक हिरासत की प्रक्रिया भविष्य में भी जारी रहेगी। जिला सोलन पुलिस नशे के खात्मे के लिए एक व्यापक अभियान चला रही है, जिसके तहत नशा तस्करी के सभी पहलुओं पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। इस अभियान में मादक पदार्थों की सप्लाई और डिमांड दोनों तरफ प्रभावी कार्रवाई करते हुए जिला पुलिस ने बाहरी राज्यों से नशा तस्करी के अंतरराज्यीय गिरोहों को चलाने वाले 134 तस्करों को गिरफ्तार किया है और उनके 56 अंतरराज्यीय नेटवर्कों को तोड़ा है। इसके अलावा, जिला पुलिस ने पहली बार तस्करों की नशे से अर्जित 5 करोड़ 50 लाख रुपये से ज़्यादा की संपत्तियां भी जब्त की हैं।