सोलन: साई इंटरनेशनल स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया राखी पर्व
( words)
आज साई इंटरनेशनल स्कूल में राखी का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विद्यार्थियों ने अपने हाथों से बनाई सुंदर राखियां एक दूसरे को पहनाई और शुभकामनाएं दीं। वहीं स्कूल के चेयरमैन रमिंदर बावा और प्रिंसिपल मीरा गुप्ता ने विद्यार्थियों को आशीर्वाद और शुभकामनाएं दीं, जिससे यह समारोह और भी विशेष एवं यादगार बन गया।
वहीं स्कूल के चेयरमैन रमिंदर बावा ने कहा कि स्कूल में हर एक त्यौहार बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य रहता है कि बच्चों को हमारी समृद्ध संस्कृति के साथ जोड़ें रखें।
