सोलन: दयानंद आदर्श विद्यालय में नन्हे मुन्नो फैंसी के लिए सोलो डांस कंपटीशन आयोजित
सोलन: दयानंद आदर्श विद्यालय के प्रांगण में 8 अक्टूबर 2024 को सीनियर सेक्शन किंडर गार्डन के प्री नर्सरी, नर्सरी, एलकेजी यूकेजी व फर्स्ट के नन्हे मुन्ने बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस व सोलो डांस कंपटीशन का आयोजन किया गया। प्रिंसिपल ऊषा मित्तल ने बताया कि इसका आयोजन अनुराधा,रीता व ममता के मार्गदर्शन में करवाया गया। कार्यक्रम का आगाज दीप प्रज्वलन व वैदिक मंत्र उच्चारण द्वारा किया गया। इसके साथ साथ कार्यक्रम का मंचन प्लस टू की छात्रा अनरज्ञा दीवान द्वारा किया गया। प्रिंसिपल ऊषा मित्तल ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों में आत्मविश्वास व प्रतिस्पर्धा की भावना जागृत होती है। और उनके व्यक्तित्व में निखार आता है।
प्री नर्सरी में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में आधृत को हिमाचली लड़के के रूप में प्रथम , आदिव को मिस्टर शशि भूषण मित्तल के रूप में सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ। नर्सरी क्लास की फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में शानवी को प्रिंसिपल मैम के रूप में, अनायरा को भारत माता, युवान को स्वामी दयानन्द के रूप में प्रथम स्थान मिला वही माहिरा ने रानी लक्ष्मी बाई, अभियान ने फेसबुक, व्हाट्सप्प, शिवांश को शहीद भगत सिंह के रूप में द्वितीय स्थान मिला और रितिका ने बटरफ्लाई , युवराज ने ॐ स्कूल फ्लैग की भूमिका ऐडा कर तृतीय स्थान झटका। एल. के. जी. के सोलो डांस कंपटीशन में छात्र केटेगरी में काव्यांश चौहान व लक्ष्य प्रथम, महावित गुप्ता द्वितीय, और दिवेश व अर्श बंसल तृतीय स्थान पर रहे।छात्रा वर्ग में अमायरा व ख्याति प्रथम, अविका व आराध्या द्वितीय और आरुषि तृतीय स्थान पर रही। यूकेजी के सोलो डांस कंपटीशन में नव्या, रितिका व आशना प्रथम, रिद्धि राठौर व गुंजन द्वितीय, निविदाया व आरोही तृतीया और निहान को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।
फर्स्ट क्लास के सोलो डांस कंपटीशन में लड़कों में अद्वैत व सूर्य प्रथम, काव्यांश वियान कश्यप व सूर्यांश द्वितीय व ऋत्विक, पार्थ व वियान तृतीय स्थान पर रहे। लड़कियाँ एम. अंशिका को उत्कृष्ट कलाकार का पुरस्कार मिला, श्रीचा प्रथम, केदारा द्वितीय और शारिका तृतीय स्थान पर रहीं। प्रिंसिपल ऊषा मित्तल ने सभी विजेताओं को बधाई दी और अभिभावकों का धन्यवाद देते हुए उनसे आग्रह किया कि वह अपने बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए प्रेरित करें। अभिभावकों ने अपने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए। कहा कि उनके बच्चे ऐसे विद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं जहां बच्चों को आधुनिक शिक्षा के साथ-साथ मोरल वैल्यूज भी दी जाती हैl कार्यक्रम का समापन शांति पाठ द्वारा किया गया।