सोलन: सुबाथू महाविद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिताओं के साथ हुआ तिरंगा रैली का आयोजन
( words)
वीरवार को राजकीय महाविद्यालय सुबाथू में स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता एवं तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। इन गतिविधियों में 50 से अधिक छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान छात्रों को स्वतंत्रता के महत्व एवं इसके प्रति जागरूकता के बारे में बताया गया। तिरंगा रैली महाविद्यालय परिसर से प्रारंभ होकर सुबाथू बाज़ार तक निकाली गई, जिसमें विद्यार्थियों ने देशभक्ति के नारे लगाए।
इस अवसर पर डॉ. दीपिका, डॉ. सुभाष एवं प्रो. कविता की गरिमामयी उपस्थिति रही, जिन्होंने छात्रों का उत्साहवर्धन किया और उन्हें देश के प्रति कर्तव्यों के निर्वहन का संकल्प दिलाया।
