सोलन: आईईसी यूनिवर्सिटी द्वारा छात्रों के लिए स्टीलबर्ड कंपनी का औद्योगिक भ्रमण किया गया आयोजित

अटल शिक्षा कुंज स्थित आईईसी यूनिवर्सिटी ने अपने छात्रों को व्यावहारिक ज्ञान प्रदान करने के उद्देश्य से स्टीलबर्ड कंपनी झाड़माजरी, बद्दी का औद्योगिक भ्रमण आयोजित किया। इस भ्रमण में कुल 134 छात्रों ने उत्साह के साथ भाग लिया और कंपनी की कार्यप्रणाली और मशीनरी के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की।
इस अवसर पर कंपनी के महाप्रबंधक अरुण कुमार, मानव संसाधन प्रबंधक रेखा शर्मा और प्लांट हेड विक्रम गौतम विशेष तौर पर उपस्थित रहे। उन्होंने छात्रों को कंपनी की उत्पादन प्रक्रिया और मशीनरी के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की और उद्योग में उपयोग होने वाली नवीनतम तकनीकों से छात्रों को अवगत कराया। छात्रों ने कंपनी के विशेषज्ञों से बातचीत कर अपने सवालों के विस्तृत उत्तर प्राप्त किए और हर तकनीक को बारीकी से समझा।
आईईसी यूनिवर्सिटी के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट अधिकारी ने स्टीलबर्ड कंपनी के प्रबंधन और कर्मचारियों को इस औद्योगिक भ्रमण को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करने के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि आईईसी यूनिवर्सिटी और स्टीलबर्ड कंपनी का यह प्रयास छात्रों को उद्योग जगत की वास्तविकताओं से अवगत कराने और उन्हें भविष्य के लिए तैयार करने में सहायक सिद्ध होगा। इस भ्रमण के माध्यम से छात्रों को व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त हुआ, जो उनके करियर निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।