काँगड़ा: विश्व पृथ्वी दिवस पर एमसीएम डीएवी महाविद्यालय कांगड़ा में फिजिक्स विभाग में भाषण प्रतियोगिता एवं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन
विश्व पृथ्वी दिवस के उपलक्ष्य में एमसीएम डीएवी महाविद्यालय कांगड़ा में फिजिक्स विभाग में भाषण प्रतियोगिता एवं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसका मुख्य विषय रखा गया था, पृथ्वी और विज्ञान। जिसका मुख्य उद्देश्य था कि यदि प्रकृति सुरक्षित होगी तो भविष्य सुरक्षित होगा। इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में प्राचार्य, डॉ बलजीत सिंह पटियाल उपस्थित रहे। फिजिक्स विभाग के अध्यक्ष प्रो शिवकुमार शर्मा ने मुख्य अतिथि का औपचारिक स्वागत किया। मंच संचालन की भूमिका का निर्वहण डॉ अंकिता शर्मा ने किया, मुख्य अतिथि डॉक्टर बलजीत सिंह पटियाल ने छात्रों का उत्साहवर्धन किया और कहा कि भविष्य में भी इस तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा ताकि प्रकृति के संरक्षण और संवर्धन में छात्र अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकें। भाषण प्रतियोगिता में सत्यम को सर्वश्रेष्ठ वक्ता घोषित किया गया। इसके अतिरिक्त अनिकेत, क्षितिज, महक, ललित और साक्षी ने भी इस विषय पर अपने अपने पक्ष रखे। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में भावना, आकृति, प्रगति और शिवानी की टीम ने प्रथम स्थान, आदित्या, नैंसी, प्राची प्रीतिका, ऋषभ, शिवाली, शिखा की टीम ने द्वितीय स्थान और शिवानी, नविता, नीतिका और परपिंदर की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विभागाध्यक्ष प्रो शिवकुमार शर्मा ने सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर प्राचार्य एवं विभागाध्यक्ष के अतिरिक्त प्रो मंजू पार्ती, डॉ नरेश कुमार शर्मा, प्रो विजय शर्मा, डॉ देवव्रत अवस्थी, डॉ नरेश शर्मा, प्रो साहिल सिंह, डॉ अंजली राणा एवं फिजिक्स स्नातकोत्तर विभाग के समस्त छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। अंत में डॉ अंकिता शर्मा ने प्राचार्य विभागाध्यक्ष, अध्यापकवर्ग, प्रतिभागियों और उपस्थित छात्र छात्राओं का धन्यवाद किया।