खेलकूद जीवन मे करता है उत्तम गुणों का विकास : आरती राणा
युवक मंडल अधवानी द्वारा लखबाल में वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आगाज किया गया, इस प्रतियोगिता का शुभ आरंभ बीडीसी सदस्य आरती राणा द्वारा किया गया। बीडीसी आरती राणा ने सभी टीमों का स्वागत करते हुए कहा की खेलकूद जीवन में अनेक उत्तम गुणों का विकास करता है। खेलों से शरीर चुस्त, फुर्तीला एवं बलिष्ठ होता है। उन्होंने कहा कि खेल में हार-जीत कोई मायने नहीं रखती है, बल्कि हारने वाले को भविष्य में जीतने की प्रेरणा मिलती है। हार जीत की परवाह किए बगैर खेलना चाहिए। खेलकूद के जरिये खिलाड़ियों में सामूहिक खेलकूद की भावना का विकास होता है। केवल किताबी ज्ञान देने से विद्यार्थियों का विकास नहीं होगा, बल्कि शारीरिक, बौद्धिक विकास भी होना जरूरी है। यह बॉलीबाल प्रतियोगिता लखबाल में 24 अक्टूबर तक करवाई जाएगी। युवा मंडल अध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया इस प्रतियोगिता में विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ 11 हजार की धनराशि ईनाम में दी जाएगी और रनर अप टीम को 5100 रूपये के साथ ट्रॉफी दी जाएगी।
इस प्रतियोगिता में 15 टीमें भाग ले रही हैं। पहले दिन के मैचों में गगड़ूही व ज्वालामुखी की टीमें विजयी रहीं। इस मौके पर यशविन्दर सिंह, संदीप, रजनीश, मितू, संजय, मनोहर लाल प्राचार्य, अशोक कुमार, जसवंत सिंह पूर्व प्रधान, अनिता कुमारी, मदन लाल आदि उपस्तिथ रहे।
