नवगांव की छात्राओं ने हैंड बाल प्रतियोगिता में अर्जित किया प्रथम स्थान
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुनिहार में आयोजित अंडर-19 लड़कियों की जिला स्तरीय तीन दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता मंगलवार को सम्पन्न हो गई। इसमें राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नवगांव की छात्राओं ने हैंड बाल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अर्जित कर विद्यालय व क्षेत्र का नाम रौशन किया है। इस प्रतियोगिता में विद्यालय की 5 प्रतिभागियों का चयन राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के लिए हुआ है, इनमें आरती, संध्या, हिमानी, नितिका व दीक्षा राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता बिलासपुर में जिला सोलन का प्रतिनिधित्व करेंगी। विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानाचार्य रविंद्र गौतम ने इन सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने अपने सम्बोधन में इस उपलब्धि का श्रेय विद्यालय के शारिरिक शिक्षक दीप कुमार की लग्न व कठोर परिश्रम को दिया। उन्होंने अन्य छात्रों से भी आह्वान किया कि वे इन सभी छात्राओं से प्रेरणा लें और खेलों में भाग लेकर स्वयं को स्वस्थ व निरोग रखें। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक और कर्मचारी उपस्थित रहे।