अंडर 14 छात्रों की जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन
बरोटीवाला में 30 अगस्त से 2 सितम्बर तक खेली गई अंडर 14 छात्रों की जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक छात्र विद्यालय कुनिहार की हॉकी व फुटबाल टीमो ने शानदार प्रदर्शन किया। विद्यालय के शारीरिक शिक्षक अरुण भारद्वाज ने जानकारी देते हुए बताया, कि कुनिहार टीम ने हॉकी के फाइनल मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए अकाल पुरख अकेडमी पन्जेहरा को 1- 0 से हराकर खिताब अपने नाम किया,और फुटबाल फाइनल में सोलन की टीम से अतिरिक्त समय मे पेनल्टी शूटआउट में 1 गोल से पिछड़कर रनरअप ट्राफी पर कब्जा किया। उन्होंने बताया कि कुनिहार विद्यालय के 13 छात्र खिलाड़ियों का हॉकी व फुटबाल में राज्य स्तरीय खेलों के लिये चयन हुआ है, जो राज्य स्तरीय टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। मंगलवार को विद्यालय पहुंचने पर शारिरिक शिक्षक अरुण भारद्वाज व खिलाड़ी छात्रों प्रधानाचार्य भूपेंद्र सिंह ठाकुर व विद्यालय परिवार ने जोरदार स्वागत कर सबको बधाई दी व पूरे विद्यालय में मिठाई बांटी।