क्रिकेट: भारतीय महिला टीम ने रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट में पहली बार हराया
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया है। भारतीय महिलाओं ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडिय में खेले गए टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हरा दिया है। भारत ने एकमात्र टेस्ट मैच के चौथे दिन रविवार को ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में 261 रनों पर समेटने के बाद दूसरी पारी में 18.4 ओवरों में दो विकेट पर 75 रन बनाकर मैच जीत लिया।
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में पांच विकेट पर 233 स्कोर के बाद आज सुबह खेलना शुरु किया। लेकिन ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 105.4 ओवर में 261 रन पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया को 74 रन की बढ़त मिली है। भारत को जीत के लिए दो दिन में 75 रन बनाने थे। भारत ने चौथे दिन दूसरी पारी में दो विकेट पर 75 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया। भारतीय महिलाओं ने पहली पारी में 406 रनों का स्कोर खड़ा किया। इससे पहले दोनों टीमों के बीच कुल 10 मुकाबले खेले गए थे, जिसमें से 4 में ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली थी, जबकि 6 मैच ड्रॉ हुए थे।