केपटाउन में टीम इंडिया ने रचा इतिहास, दूसरे ही दिन जीत लिया टेस्ट मैच
-साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराकर सीरीज की बराबर
-पहली पारी में सिराज, दूसरी में बुमराह ने झटके 6-6 विकेट
साउथ अफ्रीका के केपटाउन में भारतीय टीम ने इतिहास रच दिया है। टीम इंडिया ने वह कर दिखाया जो आज तक कोई भी एशियाई टीम नहीं कर सकी थी। भारतीय टीम ने मैच के दूसरे ही दिन साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराकर सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया है। केपटाउन में टेस्ट मैच जीतने वाली पहली टीम बनने के साथ ही रोहित शर्मा पहले कप्तान भी बने हंै।
टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को पहली पारी में 55 रनों पर ढेर किया था, जबकि दूसरी पारी में 176 रनों पर ऑलआउट किया। पहली पारी में मोहम्मद सिराज और दूसरी पारी में जसप्रीत बुमराह ने 6-6 विकेट झटके, जबकि भारत को 79 रनों का लक्ष्य मिला। इसे उसने आसानी से हासिल करते हुए इतिहास रच दिया। इससे पहले भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 6 टेस्ट इस मैदान पर खेले गए थे, जबकि भारत को 4 में हार मिली थी।
छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को युवा यशस्वी जायसवाल ने तेज शुरुआत दी। उन्होंने पहली ही गेंद पर कागिसो रबाडा को चौका लगाकर टीम का खाता खोला तो रोहित शर्मा सिंगल लेकर स्ट्राइक रोटेट करते नजर आए। भारत को छठे ओवर में पहला झटका लगा, यशस्वी 28 रन बनाकर बर्गर के शिकार बने। इसके बाद शुभमन गिल भी सिर्फ 10 रन बनाकर चलते बने। कोहली भी 12 रन पर वापस लौट आए, हालांकि यहां से रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर ने मोर्चा संभाला और भारत को जीत दिला दी। इसके साथ ही रोहित शर्मा एमएस धोनी के बाद साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज ड्रॉ करवाने वाले दूसरे भारतीय कप्तान बने।