महिला वर्ल्ड कप के लिए प्राइज मनी में बंपर इजाफा का हुआ ऐलान, पुरुषों से भी ज्यादा

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने सोमवार को आगामी ICC महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 में प्राइज मनी को लेकर घोषणा की है कि विजेता टीम को अब तक की सबसे बड़ी इनामी राशि दी जाएगी। अगला ICC महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप का टूर्नामेंट 30 सितंबर से 2 नवंबर तक खेला जाना है, जिसका शुरूआती मुकाबला भारत और श्रीलंका के बीच गुवाहाटी में होगा। इस बार पांच जगहों- गुवाहाटी, इंदौर, नवी मुंबई, विशाखापट्टनम और कोलंबो (श्रीलंका) पर मैच खेले जाएंगे। ICC ने कहा कि यह बदलाव इसीलिए किया गया है ताकि महिला खिलाड़ियों और प्रशंसकों को अधिक प्रेरणा मिले और साथ ही इससे महिला क्रिकेट को वैश्विक स्तर पर नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में मदद होगा।
पुरुषों के वनडे विश्व कप 2023 प्राइज मनी से भी ज्यादा
ICC ने इस बार महिला विश्व कप की कुल प्राइज मनी को 13.88 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानि कि लगभग 115 करोड़ रुपये तय किया है। यह पिछले बार की तुलना में 239 % ज्यादा है। सबसे दिलचस्प बात यह है कि महिलाओं का अब जो प्राइज मनी है वो, पुरुषों के वनडे विश्व कप 2023 से भी ज्यादा है। 2023 में पुरुषों के वनडे वर्ल्ड कप की विजेता टीम ऑस्ट्रेलिया को 33.31 करोड़ रुपये मिले थे, जबकी उपविजेता भारत को 16.65 करोड़ रुपये मिले थे। इस बार विजेता टीम को 4.48 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानि करीब 39 करोड़ रुपये मिलेंगे, जो पिछले बार की इनामी राशि 1.32 मिलियन डॉलर यानी 11.65 करोड़ रुपये से लगभग चार गुना अधिक है।
रनर-अप और सेमीफाइनलिस्ट को भी बड़ी राशि
जो उपविजेता होंगें उन्हें भी 2.24 मिलियन अमेरिकी डॉलर की राशि दी जाएगी। साथ ही सेमीफाइनल में हारने वाली दोनों टीमों में प्रत्येक को 1.12 मिलियन अमेरिकी डॉलर दिए जायेंगें। यह पिछली बार की तुलना में तीन गुना अधिक है।