धर्मशाला में आयोजित होंगी राज्य स्तरीय हिमाचल पैरा स्पोर्ट्स एथलेटिक्स प्रतियोगिता
26 और 27 दिसंबर को धर्मशाला जिला कांगड़ा साई इंडोर स्टेडियम एवम सिंथेटिक ट्रैक में हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जिलों के पैरा प्रतिभागी राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भाग लेंगे। जिसमें एथलेटिक्स के अंतर्गत आने वाली सभी खेलों जैसे कि दौड़, शॉट पुट, जवेलिन थ्रो, पॉवरलिफ्टिंग बेंच प्रेस, लांग जम्प, हाई जम्प आदि खेलों का आयोजन किया जाएगा तथा सामूहिक खेलों में वॉलीबॉल, गोलबोल एवम फुटबॉल का आयोजन किया जायेगा। इनमें विजेता खिलाड़ी नेशनल पैरा एथलेटिक्स में भाग लेंगे। यह जानकारी हिमाचल प्रदेश पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के महासचिव एवम संयोजक ललित ठाकुर और जिला कांगड़ा के पैरा स्पोर्ट्स के प्रधान राजेन्द्र राणा ने दी। ललित ठाकुर ने कहा कि यह तैयारी 2024 के पैरालयम्पिक के लिए भी है। पैरा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का सुनहरीअवसर है। सभी प्रतिभागी अपने साथ आधार कार्ड की प्रतिलिपि, विकलांगता प्रमाण पत्र की प्रतिलिपि और एक अपना पासपोर्ट साइज फ़ोटो साथ लाएं। विकलांगता प्रमाण पत्र 40 प्रतिशत विकलांगता या इससे अधिक मान्य होगा।
