एक ही दिन में दो परीक्षाएं होने से विद्यार्थी परेशान
शनिवार को मॉर्निंग और इवनिंग के सेशन में एक ही दिन दो पेपर होने से अभ्यर्थियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कई सेंटरों में आधे से अधिक अभ्यर्थी एक ही दिन में दो पेपर होने से गैरहाजिर रहे। इसके चलते चयन बोर्ड की कार्यप्रणाली को लेकर बेरोजगार युवाओं ने गहरा रोष व्यक्त किया है और प्रदेश सरकार से गुहार लगाई है कि भविष्य में जब कभी भी चयन बोर्ड के एक से अधिक पेपर हो तो उसके लिए संयोजन तरीके से प्लान तैयार किया जाए ताकि बच्चे किसी भी परीक्षा का पेपर देने से न चूक सके।
सुंदर नगर के एंजेल पब्लिक स्कूल में भी सुबह के समय स्टोर कीपर के पद का और इवनिंग सत्र में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद के लिए परीक्षा आयोजित की गई जिसमें सुबह के समय 300 में से 150 भी युवा पेपर देने नहीं पहुंचे।
जानकारी देते हुए स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर अमित कौशल ने बताया कि हिमाचल सरकार और जिला प्रशासन के दिशा निर्देशों का पूरी तरह से पालन किया गया है और इस वैश्विक कोरोना महामारी के दौर में हर अभयार्थी की स्क्रीनिंग की जा रही है। स्कूल के मुख्य गेट पर पुलिस जवानों की निगरानी में बच्चों की स्क्रीनिंग की जा रही है तभी परीक्षा हॉल में प्रवेश किया जा रहा है। इस परीक्षा के दौरान प्रबंधन ने पूरी तैयारियां की है।