सुबाथू: माँ ज्वाला मंदिर कठनी में 21 जुलाई को होगा भंडारे का आयोजन
सुबाथू छावनी के साथ लगते कठनी स्थित माँ ज्वाला मंदिर की स्थापना व अखण्ड ज्योत को प्रजवल्लित हुए 7 वर्ष पूर्ण हो रहे हैं। जिसके उपलक्ष्य पर मंदिर में 21 जुलाई को अखण्ड ज्योति व स्थापना दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है । मंदिर की संस्थापक माँ साक्षी के सानिध्य में मंदिर प्रांगण में विशाल भण्डारा एवं माता की चौकी का आयोजन किया जा रहा है । माँ साक्षी ने सभी भगतजनो से आग्रह किया है की माता की दिव्य ज्योति एवं दिव्य चौकी में सम्मिलित होकर प्रभु प्रसाद ग्रहण करें व पुण्य के भागी बनना सुनिश्चित करें। सोमवार को सुबह साढ़े 9 बजे माता की विशेष पूजा व साढ़े 11 बजे हवन किया जायेगी । दोपहर 2 बजे से विशाल भंडारे का आयोजन किया जायेगा। रात साढ़े 8 बजे से माता कागुणगान किया जायेगा।
