सुबाथू: बरेठी में जल जांच प्रशिक्षण, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को दी गई जलजनित रोगों की जानकारी
( words)

सुबाथू के साथ लगते ग्रामीण क्षेत्र बरेठी ( देऊठी ) में सोमवार को जल शक्ति विभाग मंडल सोलन द्वारा एक जल जाँच परीक्षण का आयोजन किया गया। इसमें 5 पंचायतों के आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के 18 सदस्यों ने भाग लिया। इस दौरान जल शक्ति विभाग सोलन मंडल के बीआरसी जय देव गौड़ ने फील्ड जाँच किट द्वारा सभी आगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को पानी की जाँच का प्ररिक्षण दिया। जय देव गौड़ ने बताया की बरसात के मौसम के दौरान पानी द्वारा जलजनित रोग सहित अन्य बीमारियों के पनपे का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में सोमवार को सभी आगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को जल जाँच का परीक्षण दिया गया है। ताकि वह अपने अपने केंद्रों के अंदर आने वाले लोगों को जल के प्रति जागरूक कर सके ।