सुबाथू : रनो पंचायत में नाबार्ड व कृषि कल्याण मंत्रालय द्वारा आयोजित किया संयुक्त शिविर
( words)

ग्राम पंचायत रनो में जोगिंद्रा केंद्रीय सहकारी बैंक, सुबाथू द्वारा नाबार्ड के सौजन्य से तथा भारत सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के सहयोग से एक संयुक्त शिविर का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर बैंक की ओर से शाखा प्रबंधक ओम राज ठाकुर एवं वरिष्ठ सहायक सुंदरलाल ने पंचायत के नागरिकों को वित्तीय प्रबंधन, बचत के महत्त्व और केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। शिविर के दौरान उपस्थित किसानों को भारत सरकार की ओर से निशुल्क कृषि सामग्री भी वितरित की गई। इस पहल का उद्देश्य किसानों को जागरूक बनाना तथा उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त करना रहा। ग्रामीणों ने इस कार्यक्रम की सराहना की और इसे बेहद लाभकारी बताया।