सुबाथू : रणो पंचायत ने धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस
- नई पंचायत से शुरू की गई पहल को आज भी रखा कायम - संजीव ठाकुर
सुबाथू के साथ लगती ग्राम पंचायत रणों में 79वे स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर पूर्व सैनिक अमर सिंह ठाकुर एवं उनकी पत्नी पुष्पा देवी के द्वारा पंचायत भवन में तिरंगा फहराया गया। इस दौरान सरकार के आदेश पर पंचायत के विभिन्न स्थानों पर भी तिरंगा फहराया गया। नहलोगी अमृत सरोवर में हमारी पंचायत के वरिष्ठ नागरिक मस्तराम एवं त्रासड़ी गांव के अमृत सरोवर में वरिष्ठ नागरिक नेकराम एवं मोहनलाल ने तिरंगा फहराया। इस अवसर पर उपस्थित सैन्य कर्मचारियों के परिवारों को भी सम्मानित किया गया एवं पंचायत की आशा वर्करों को भी पंचायत द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर यूको बैंक द्वारा भी कैंप का आयोजन किया गया जिसमें बैंक मैनेजर जितेंद्र एवं बैंक कर्मचारी सतीश के द्वारा पंचायत में उपस्थित लोगों की केवाईसी की गई और उन्हें बैंक से संबंधित सुविधाओं के बारे में भी जानकारी दी गई । पंचायत प्रधान संजीव ठाकुर ने सभी को 79वे स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा की जब रणों पंचायत बनी थी तब से हमने एक नई पहल शुरू की थी कि हर 15 अगस्त को पंचायत में सेवानिवृत्त सैनिक द्वारा ही झंडा फहराया जायेगा, उसे आज भी कायम रखा है। उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए उपस्थित सभी लोगों का आभार व धन्यवाद व्यक्त किया है।
