सुबाथू : 10 अगस्त से 16 अगस्त तक मनाया जायेगा श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव
हर साल की भांति इस वर्ष भी श्री सनातन धर्म मंदिर सुबाथू में श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। संस्था के सदस्य मंदिर प्रांगण को सजाने में जुट गए हैं। 10 अगस्त से 15 अगस्त तक सुबह 4 बजे से 6 तक प्रभात फेरी निकली जायेगी। प्रभात फेरी सनातन धर्म मंदिर प्रांगण से शुरू होकर क्षेत्र की परिक्रमा करके वापस मंदिर पहुंचेगी । सनातन धर्म मंदिर के प्रधान दिनेश गुप्ता ने बताया कि 14 अगस्त वीरवार को फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा । जिसमे कसौली के विधायक विनोद सुल्तानपुरी मुख्य अतिथि होंगे । शुक्रवार को श्री कृष्ण भजन संध्या का आयोजन किया जायेगा जिसमे 14 जीटीसी सुबाथू के कमांडेंट पुनीत शर्मा मुख्य अतिथि होंगे । वही भाजपा उपाध्यक्ष डॉ राजीव सहजल विशेष अतिथि होंगे। जबकि सुबाथू छावनी की मुख्य अधिशासी अधिकारी रिद्धि पाल कार्यक्रम की अध्यक्षता करेगी । 16 अगस्त शनिवार को क्षेत्र में श्री कृष्ण भगवान की विशाल शोभायात्रा निकली जाएगी, जिसमे डीसी सोलन मनमोहन शर्मा मुख्य अतिथि होंगे । इस दौरान बाल गोपाल मंडली व अन्य द्वारा मटकी फोड़ कार्य्रकम सहित ढोल पार्टी , कीर्तन मण्डली , सैंकड़ो लोग उपस्थित रहेंगे ।
