कोरोना मरीज़ों के घर द्वार पहुँची सुधीर की शक्ति
पूर्व मंत्री एवम अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव सुधीर शर्मा द्वारा संचालित शक्ति हेल्पलाइन से कोरोना मरीजों को घर द्वार पर निशुल्क दवाइयां, ऑक्सीमीटर, सैनिटाइजर सहित मास्क इत्यादि उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। वंही धर्मशाला विधानसभा और साथ लगते क्षेत्रों में ऐसे कोरोना संक्रमित मरीज जो भोजन बनाने में असमर्थ हैं उन्हें भी हेल्पलाइन द्वारा दो वक़्त का पोष्टिक भोजन उनके घर पर उपलब्ध करवाया जा रहा है। जिसका लाभ अभी तक लगभग 1800 कोरोना संक्रमित ले चुके हैं। गौरतलब है कि सुधीर शर्मा ने पिछले वर्ष भी कोरोना संक्रमित मरीज़ों सहित उनके परिवारों, गरीब लोगों व दूसरे प्रदेशों से यहां काम करने आए मजदूरों को राशन, मास्क एवम सैनिटाइजर उपलब्ध करवाए थे। इस वर्ष भी उन्होंने पूरे प्रदेश में सबसे पहले पहल करते हुए अपने घर को कोविड सेंटर बनाने की पेशकश की थी तथा शक्ति हेल्पलाइन चलाकर उन्होंने कोरोना संक्रमित गरीब परिवारों को निशुल्क भोजन, ऑक्सीजन सिलिंडर, अस्पतालों में बेड प्रबंधन इत्यादि करवाकर मानवता की मिसाल कायम की है। इसी क्रम को जारी रखते हुए सुधीर शर्मा गावों और शहरी क्षेत्र धर्मशाला को अपने स्तर पर सनिटाइज करवा रहे हैं।
एक नई पहल की शुरुवात करते हुए उन्होंने सभी आशावर्करों को अपनी ओर से ऑक्सीमीटर, सैनिटाइजर, दवाइयां सहित अन्य उपयोगी सामान देने का क्रम भी शुरू किया है। साथ ही साथ उनके द्वारा पुलिस कर्मचारियों, डाक विभाग के कर्मचारियों को भी सैनिटाइजर, फेसशील्ड, मास्क इत्यादि उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। हिमाचल कॉंग्रेस के दिशानिर्देश अनुसार ब्लॉक कांग्रेस तथा अग्रणी संगठनों द्वारा "अपना शहर,अपना दायित्व" एवं “अपना गाँव, अपना उत्तरदयित्व” के तहत प्रथम पंक्ति के कोरोना योद्धाओं को प्रोत्साहित करते हुए तथा उनकी सुरक्षा हेतु हर संभव सहायता पहुँचाई जा रही है।
