देहरा :एनसीसी कैडेट्स ने नेहरन पुखर में चलाया सफाई अभियान
उपमंडल देहरा के अंतर्गत पड़ते नेहरन पुखर बाजार स्थित कर्नल मेहर दास आजाद हिंद फौज के सेनानी की विराजमान प्रतिमा की एनसीसी कैडेट्स ने साफ-सफाई कर स्वछता अभियान चलाया प्रतिमा के आस पास उगी घास गिरी हुई गंदगी को साफ किया वहीं प्रतिमा को पानी के साथ साफ भी किया गया। वहीं युवाओं के इस कार्य की क्षेत्र भर में भूरि-भूरि प्रशंसा की जा रही है। बता दें पिछले कई महीनों से उक्त प्रतिमा की नहीं कोई साफ सफाई की गयी थी परन्तु एनसीसी कैडेट्स के उक्त जवानों ने पूरे क्षेत्रवासियों के लिए एक मिसाल पेश कर दी है। ।इस संदर्भ में वहां मौजूद ढलियारा यूनिट के एनसीसी अंडर ऑफिसर आशिम ने बताया कि हमारे देश की आजादी के लिए कर्नल मेहर दास जी ने बहुत ही अहम एवम महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है वहीं ढलियारा यूनिट के केडेट्स ने नेहरन पुखर में विराजमान उक्त प्रतिमा की साफ-सफाई की है। इस दौरान ढलियारा यूनिट से आइसीपीएल पायल ,सीपीएल रितिका ,कैडेट निधि, कैडेट रितिक ,कैडेट नागिन्दर , कैडेट अभिकेत, कैडेट तमना ,कैडेट कोमल , कैडेट शिवम, कैडेट अभिषेक आदि मौजूद रहे।
