जसवां परागपुर :डाडासीबा में आयोजित हुई अध्यापक संघ की बैठक
हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ खंड डाडा सीबा की बैठक वाइस प्रिंसिपल केशव सिंह की अध्यक्षता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डाडा सीबा में संपन्न हुई खंड अध्यक्ष अश्वनी कुमार सिपहिया ने न्यू पेंशन स्कीम कंप्यूटर शिक्षकों के लिए स्थाई नीति आउटसोर्सिंस कर्मचारियों के लिए भी स्थाई नीति बनाना, अनुबंध काल 3 वर्ष से घटा कर दो वर्ष करना, नियमितीकरण के बाद 2 साल का प्रोबेशन पीरियड खत्म करना,अनुबंध कर्मियों को जोइनिंग तिथि से भी वरिष्ठता लाभ देना, टी जी टी वर्ग का प्रमोट होने पर पिछला लाभ खत्म ना करना, शास्त्री तथा एल टी को टीजी वर्ग में लाने के लिए बीएड की शर्तों को खत्म करना और नौवीं व दसवी कक्षा में कला विषय अनिवार्य होना जैसे विषयों पर अपने विचार बैठक में रखे। इस बैठक में महासचिव सुनील कुमार कोषाध्यक्ष अमित प्रेमी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सर्वेश सपेहिया, संरक्षक पवन कुमार, दलीप कुमार, सदस्य हरवंश रांगड़ा ,अवतार सिंह ,संजीव संधू, मुकेश सिंह ,रजनीश कौडल, अश्विनी कुमार, त्रिशला कुमारी, सरोज शर्मा ,अमिता कुमारी व अंजना कुमारी तथा लगभग 50 सदस्यों ने भाग लिया।
