उपचार के लिए दम्पति गए घर से बाहर, चोरो ने किया हाथ साफ
इंदौरा में स्थित बेरियर चौक के निकट वार्ड नंबर 1 में चोरी का मामला प्रकाश में आया है। जानकारी के सोनिया सम्बंयाल पत्नी मनोज कुमार ने शिकायत दर्ज करवाई कि वह अपने बेटे के उपचार हेतु 19 जनवरी शाम पाँच बजे घर से गई थी और 26 जनवरी को जब दोपहर तीन बजे वापिस आई तो देखा की घर के प्रवेश द्वार का ताला टूटा हुआ था l वहीं जब अंदर जाकर देखा तो स्टोर रूम में रखी अलमारी के ताले को तोड़कर चोरो द्वारा पचीस हजार नगदी, गले के दो सेट, एक जोड़ी कंगन, दो सोने की चेन,दो जेंट्स अंगूठी, सात लेडीज अंगूठी, एक मंगलसूत्र, दो जोड़ी टॉप्स, एक सोने की पौड़ी आदि कीमती सामान और भी सोने चांदी के लाखों रुपयों की कीमत के आभूषनों पर हाथ साफ कर लिया गया था ल वहीं देर शाम डीएसपी नूरपुर सुरिंदर शर्मा भी घटनास्थल पर पहुंचे और साक्ष्य जुटाए l डीएसपी नूरपुर सुरिंदर शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि चोरी के मामला की थाना इंदौरा में दर्ज कर लिया गया और पुलिस द्वारा गहनता से मामले की जांच की जा रही है l
