पालमपुर :कोरोना से हुए ठीक मरीज करें अपनी सेहत पुनः बहाल पालमपुर के कायाकल्प संस्थान में
पालमपुर :कायाकल्प संस्थान पालमपुर के प्रशासक एवम मुख्य चिकित्सा अधिकारी आशुतोष गुलेरी ने बताया कि जो लोग कोरोना को हराकर वापिस आएं हैं उनकी शारीरिक क्षमता कमजोर हो जाती है इसलिये उन्हें अपने काम पर वापिस आने पर दो या तीन महीने अपनी मासपेशियों पर ज्यादा जोर नहीं देना चाहिये क्योंकि इससे उनके दिल पर ज्यादा जोर पड़ने से उन्हें और समस्याओं से झूझना पड़ सकता है। आशुतोष गुलेरी ने बताया कि लोकडाउन के कारण भी घरों में रहकर लोगों में मोटापे और मानसिक तनाव की समस्या आ रही है जिसके लिए उन्हें निरंतर योगाभ्यास और प्राणायाम करना चाहिए। बता दें कि कोरोना काल में कायाकल्प में लोग अपने शारीरिक असंतुलन का उपचार यहां उपलब्ध नेचुरोपैथी, फिजियोथेरेपी तथा पंचकर्मा विधियों से करवा रहे हैं। जहाँ बिना सुई और बिना चीरे के इलाज हो रहा है। आहार थैरेपी, चुम्बकीय थैरेपी तथा एक्यूप्रेशर का भी यहां इस्तेमाल किया जाता है। जो लोग बाहरी क्षेत्रों से आकर अपना इलाज करवा रहें है उन्हें रहने, खाने पीने तथा दवाइयों की पूरी सुविधा मात्र 900 रुपये से शुरू हो जाती है। हर व्यक्ति चाहे वह इनडोर इलाज करवा रहा है या आउटडोर उन्हें इलाज में वरिष्ठ नागरिकों को 15 प्रतिशत, बी पी एल परिवारों को 25% तथा अंत्योदय को 100 प्रतिशत छूट है। कायकल्प संस्थान द्वारा शुरू की गई फेसबुक लाइव स्ट्रीम पर भी योगा तथा प्राणायाम की ट्रेनिंग ली जा सकती तथा लोग संस्थान आकर विशेषज्ञ चिकित्सकों का परामर्श ले सकते हैं।
