2 हजार रुपए का नकली नोट थमाकर दुकानदारों को पंजाब के गाडी नबंर मे शातिरो ने लगाया चूना
डाडा सीबा पुलिस चौकी के तहत ग्राम पंचायत नंगल चौक में दो अलग-अलग दुकानदारों को दो-दो हजार रुपये के नकली नोट का चंपत लगाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि गत शाम पंजाब नबंर का यहां एक ट्रक रुका और उसने बजुर्ग दुकानदार का फायदा उठाकर उसे दो हजार रुपए का नकली नोट देकर सरसों के तेल की एक बोतल और बाकी पैसो का बकाया लेकर चला गया। जब रात को घर जाते वक्त उक्त बुजुर्ग दुकानदार ने जब गौर से दो हजार रुपये के नोट को देखा तो पता चला कि नोट नकली है। शातिर लुटेरो के हाथो लुट चुके दुकानदार रमेश कुमार वयोवृद्ध व कूड़ा राम ने बताया कि गत शाम एक पंजाब से ट्रक रुका और उन्होंने एक सरसों के तेल की बोतल मांगी तो मैंने उन्हें सरसों तेल की बोतल दे दी और उन्होंने मुझे दो हजार का नोट दिया दुकान पर कुछ ग्राहक थे जिसके चलते वह ध्यान नहीं दे पाया और 18 सौ रुपए वापस कर दिए। उक्त आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर दो हजार दो हजार रुपए का नकली नोट देकर चला गया। जब सुबह शक होने पर उक्त नोट को बैंक कर्मी को दिखाया तो बैंक कर्मी ने कहा कि यह नोट नकली है। उधर, इस संबंध में चौकी प्रभारी एवं सबइंस्पेक्टर राजेश द्विवेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बारे अभी हमें कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। वहीं उन्होंने कहा कि दुकानदार लेनदेन करते समय नोटों की अच्छी तरह से जांच-परख कर लिया करें ताकि इस तरह की धोखाधड़ी से बच सकें।
