अनियंत्रित होकर पलटा ट्राला:चालक को आई हल्की चोटे,हाईवे पर लगा जाम
सोलन रबोन बायपास पर आज बार ट्रक पलट गया। घटना में चालक को हल्की चोटें आई है। दुर्घटना की वजह से राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर काफी समय के लिए जाम की स्थिति देखने को मिली। यह ट्रक चंडीगढ से शिमला की ओर गेहूं ले कर जा रहा था लेकिन चालक अचानक मोड पर ट्रक पर नियंत्रण नहीं रख पाया और सडक के बीचो बीच पलट गया। गनीमत यह रही कि इसमें कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। चालक के अनुसार यह घटना ब्रेक फेल होने के कारण हुई है।
इस जगह पर कई हादसे हो चुके है। जिस पर प्रशासन को जांच करनी चाहिए कि आखिर ऐसा क्यों हो रहा है। मिली जानकारी के अनुसार घटना सुबह के समय सामने आई हैं,जिस समय PB 08F D 4873 नंबर ट्रक जब चंडीगढ़ से शिमला की ओर जा रहा था और रबोंन बायपास सोलन में ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया ।घटना में कोई जानी नुकसान तो नही हुआ है परंतु गाड़ी में लदी गेंहू की बोरिया सड़क पर गिरने की वजह से हाईवे पर कुछ देर के लिए जाम की स्थिति बन गई थी ।
पुलिस विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर जाम पर काबू पाया| सड़क दुर्घटनाओं के कारणों का पता लगा जा रहा है ।ट्रक चालक का कहना है कि ब्रेक फेल होने की वजह से यह दुर्घटना हुई है। तो वहीं स्थानीय लोगो ने भी रोष व्यक्त करते हुए कहा कि महीने में 2 से 3 बार इसी जगह सड़क दुर्घटना हो रही है पुलिस विभाग और एनएचएआई को चाहिए कि वह सड़क दुर्घटनाओं के कारणों का पता लगाएं ताकि भविष्य में यहां कोई सड़क दुर्घटना ना हो।