भाजपा का तम्बू उखाड़ने वाले, पहले अपना तम्बू सँभाल ले - जयराम ठाकुर
हरोली विधानसभा क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने तंज कसते हुए कहा कि जो कांग्रेसी नेता भाजपा का तंबू उखाड़ने की बातें करते थे, उनका खुद का ही तम्बू उखड़ गया है। जनता भली भांति जानती है की पूर्व प्रधानमंत्री अटल विहारी वाजपेयी का प्रदेश में उद्योग के लिए सबसे बड़ा योगदान रहा, जिसके बाद उसे आगे बढ़ाने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है। पिछले 5 वर्षों से लगातार कांग्रेसी जिस सरकार को जाने वाले सरकार कहते है , वह अब दोबारा सरकार बनाने आ रहे है। देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए पूरे देश में स्थापित होने वाले 3 ड्रग बल्क पार्क में से एक के लिए हिमाचल को चुना गया है, जो हिमाचल के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है।
जयराम ठाकुर ने कहा उनके नाम के पीछे राम है और हरोली से भाजपा प्रत्याशी के नाम के आगे राम है। इस बार जनता हरोली में भाजपा को लाने का मन बना चुकी है। साथ ही जयराम ठाकुर ने कहा फट्टों पर गारंटी देने वालो को क्या पता उनकी सरकार बनेगी या नहीं। हिमाचल में रिवाज बदलगा और एक बार फिर भाजपा सरकार बनेगी।