चम्बा में राजस्व विभाग के कर्मचारियों के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत
** शिविर में जिला चम्बा के 28 पटवारी ले रहे भाग
जिला मुख्यालय चम्बा में स्थित बचत भवन में गुरुवार को राजस्व विभाग के कर्मचारियों के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आगाज हो गया है। जिला राजस्व अधिकारी चम्बा जगदीश संख्यान की अध्यक्षता में आयोजित होने वाले इस शिविर में जिला चम्बा के 28 पटवारी भाग ले रहे हैं। इन सभी पटवारियों को मास्टर ट्रेनर बनाया जाएगा जोकि जिले के अन्य पटवारियों को प्रशिक्षण देंगे। जिला राजस्व अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में पटवारियों का काम ऑनलाईन हो गया है, जिससे राजस्व कार्यों के निष्पादन में सरलता, पारदर्शिता व समयबद्धता निश्चित हो रही है। इससे बहुस्तरीय निगरानी व्यवस्था भी प्रभावी हुई है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2010 से लेकर 2013 के बीच राजस्व रिकॉर्ड का डिजिटल प्रारूप तैयार किया गया था। लेकिन पुनः निरीक्षण करने पर इस डिजिटल रिकॉर्ड में कई प्रकार की त्रुटियां सामने आई हैं। लिहाजा, अब 28 पटवारियों को रिकॉर्ड में मैनुअल सुधार करने के उपरांत डिजिटल सुधार करने को लेकर प्रशिक्षित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण का समापन शनिवार को होगा।