रिकांगपिओ : रैड क्राॅस सोसाईटी के लक्की ड्रा में टिकट नम्बर 52078 काे मिला पहला पुरस्कार
समर नेगी। रिकांगपिओ
आजादी के अमृत महोत्सव पर आयोजित राज्य स्तरीय जनजातीय नृत्य एवं शिल्प महोत्सव के समापन समारोह के अवसर पर हिमाचल प्रदेश वन विकास निगम के उपाध्यक्ष ने जिला किन्नौर रैड क्राॅस सोसाईटी द्वारा निकाले गए लक्की ड्राॅ के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए।
लक्की ड्राॅ में प्रथम पुरस्कार (1 सैमसंग एल.ई.डी 32’’) टिकट नम्बर 52078 ने प्राप्त किया, द्वितीय पुरस्कार (1 सैमसंग वाॅशिंग मशीन) टिकट नम्बर 51163 व तृतीय पुरस्कार (5 इलैक्ट्रीक आयरन) टिकट नम्बर 36709, 36917, 14008, 2747 व 2722 ने प्राप्त किया।
इसके अलावा लक्की ड्राॅ में चैथा पुरस्कार (10 होट-केस) टिकट नम्बर 44482, 50609, 50610, 24300, 44906, 51019, 44949, 48572, 51076, 15972, 45256 ने हासिल किया। पांचवा पुरस्कार ( 20 टी-सैट) टिकट नंबर 22051, 72506, 14706, 44416, 15622, 15623, 14175, 44286, 14693, 14692, 20598, 51520, 51607, 15335, 15639, 36797, 15871, 36968, 36964 व 36967 ने हासिल किया।
अंतिम व छठा पुरस्कार (30 वाॅल क्लाॅक) टिकट नम्बर 50566, 44599, 25196, 44766, 44153, 15367, 52250, 50833, 44781, 15881, 44823, 70200, 36959, 44341, 42133, 52179, 72156, 45561, 70132, 45017, 70058, 70413, 20929, 72789, 14136, 23043, 3090, 20066, 14268, 36771 ने प्राप्त किया। इस अवसर पर उपायुक्त आबिद हुसैन सादिक, उपमण्डलाधिकारी कल्पा शशांक गुप्ता, मेला अधिकारी एवं उपमण्डलाधिकारी निचार बिमला वर्मा सहित अन्य उपस्थित थे।