बीबीएमबी द्वारा बाजारों की अनदेखी करने से व्यापारी आक्रोशित
सुन्दरनगर। पाँच दशक उपरांत बीबीएमबी द्वारा अपने ही बनाई इंदिरा मार्कीट, यू मार्कीट व जीरो चौक सब्जी बाजार की सफाई व्यवस्था से हाथ खींच लिया है। अब प्रबन्धन मात्र अपने क्वाटरों व सरकारी कार्यलय की सफाई व्यवस्था की जिम्मेदारी ठेके पर देने जा रही जिसके लिए बाकायदा टेंडर आमंत्रित कर दिए गए है लेकिन इस टेंडर मे बीबीएमबी अपने ही बनाए बाजारों की सफाई व्यवस्था को दरकिनार कर दिया है। वही बीबीएमबी द्वारा बाजारों की अनदेखी करने से व्यापारी आक्रोश में है। बीबीएमबी कॉलोनी व्यापार मंडल ने प्रधान अश्वनी सैनी की अगुवाई में स्थानीय विधायक से मुलाकात कर व्यापारियों ने इंदिरा मार्कीट, जीरो चौक व यू मार्कीट में बीबीएमबी से पुन सफाई व्यवस्था निशुल्क बहाल करवाने की मांग की। वही विधायक राकेश जम्वाल ने आश्वश्त किया कि बीबीएमबी चैयरमेन व नगरपरिषद से बातचीत कर इस समस्या का शीघ्र समाधान किया जाएगा। इस मौके पर जानकारी देते हुए बीबीएमबी कॉलोनी व्यापार मंडल के लेखापाल प्रमोद गुप्ता ने बताया कि पाँच दशक पुरानी इंदिरा मार्केट व जीरो चौक बाजार की सभी दुकानें बीबीएमबी के अधिकार क्षेत्र में है। इनमें अधिकतर बीएसएल परियोजना विस्थापित व परियोजना निर्माण के दौरान जब्री रिटायर व्यक्तियों के परिवार व्यवसाय कर गुजर-बसर कर रहे हैं। आज तक यहा सफाई व्यवस्था बीबीएमबी ही निशुल्क करती आई है और पूरा खर्च स्वयं वहन करती है और कॉर्पोरेट सोशल रेस्पोंसिबिलिटी (CSR) के तहत भी बीबीएमबी की सामाजिक व नैतिक जिमेदारी भी बनती है कि वह अपने कर्तव्य व दायित्त्व का निर्वहन करे। इस दौरान व्यापार मंडल पदाधिकारियो संग वार्ड नम्बर 12 से पार्षद रक्षा धीमान,मनोनीत पार्षद विमल शर्मा व चिंता डोगरा, पार्षद संजय शाश्त्री, तुनाही महिला मंडल की प्रधान नीलम पटियाल, निर्मल वर्मा व प्रदीप कुमार उपस्तिथ रहे।