दर्दनाक हादसा: ज्वाली-जसूर मार्ग पर एक निजी बस दुर्घटनाग्रस्त
** करीब 20 से 25 सवारियों को आई गंभीर चोटें
** घाय*लों को सिविल हॉस्पिटल ज्वाली पहुंचाया गया
जसुर -जवाली देहरा राज्य मार्ग पर सोमवार को बड़ा हादसा घटित हो गया है। एक निजी बस तलवाड़ा टैरेस से जवाली की तरफ आ रही थी कि समलाना ज्वाली में फैक्टरी के पास अनियंत्रित होकर गहरी नाले में गिर गई। निजी वस के सड़क के नीचे गिरने से चालक सहित सवारियों को चोटें आई हैं। सूत्रों अनुसार बस में 20 से 25 सवारियां बैठी थीं जिनको चोटें आई हैं। बस के पलटने की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौका पर एकत्रित हो गए तथा चालक सहित सवारियों को बाहर निकाला। घायलों को एंबुलेंस की मदद से सिविल अस्पताल जवाली उपचार हेतु पहुंचाया गया, जबकि एक घायल राकेश कुमार को टांडा में रेफर किया गया है। पुलिस भी मौका पर पहुंच गई है तथा बस के पलटने के कारणों का कोई पता नहीं चल पाया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिस समय यह हादसा हुआ उस समय रोड काफी व्यस्त था और साथ में लगते आईटीआई के छात्रा भी रास्ते से गुजर रहे थे ,बस कै परिचालक के अनुसार बस का स्टीयरिंग लॉक हो जाने के कारण यह हादसा घटित हुई है।
ज्वाली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।