देहरा: गवर्मेंट डिग्री कॉलेज में किया गया दो दिवसीय परामर्श सत्र का आयोजन
गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज देहरा में हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम की ओर से ग्रेजुएट ऐड ऑन प्रोग्राम के दो दिवसीय परामर्श सत्र का आयोजन किया गया। प्रदेश कौशल विकास निगम के द्वारा छात्रों को नए युग के रोज़गार अवसर प्रदान करने के लिए आधुनिक कोर्सेज का चयन किया गया है। इस कार्यक्रम के तहत दो पाठयक्रम चलाए जायेंगे, जिसमें पहला सोशल मीडिया प्रबंधन और दूसरा एकाउंट्स एग्जीक्यूटिव शामिल है। इस काउंसलिंग सेशन में फाइनल वर्ष के छात्रों को जागरूक किया गया, जिसमें लगभग 60 छात्रों ने भाग लिया।
कॉलेज प्रधानाचार्य डॉ० बलवंत सिंह ठाकुर ने विद्यार्थियों से सरकार की ओर से प्रायोजित ऐसी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया।फोकल स्किल की ओर से जितेंदर सिंह ने बताया कि एशियाई विकास बैंक द्वारा वित्तपोषित यह प्रशिक्षण विद्यार्थियों के लिए नि:शुल्क रहेगा।
एक निश्चित अवधि के प्रशिक्षण के बाद विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र भी दिए जायेंगे। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को रोज़गार पूरक बनाना है। इस अवसर पर कॉलेज के अन्य सह आचार्य डॉ० दिनेश, अमन वालिया, प्रवीण, शिवानी गुप्ता, संजय एवम कार्यालय अधीक्षक अशोक कुमार भी उपस्थित रहे।
