जोगिंद्रनगर : डीएवी पब्लिक स्कूल के दो छात्रों का जवाहर नवोदय विद्यालय में हुआ चयन
![Two students of DAV Public School got selected in Jawahar Navodaya Vidyalaya](https://firstverdict.com/resource/images/news/image23985.jpg)
क्रान्ति सूद । जोगिंद्रनगर
डीएवी पब्लिक स्कूल जोगिंदर नगर के दो छात्रों ऋषान आर्य और सक्षम का चयन जवाहर नवोदय विद्यालय में हुआ है, जिससे स्कूल में खुशी का माहोल है। प्रधानाचार्य संजय ठाकुर ने बताया कि यह स्कूल के लिए बहुत ही गर्व की बात है कि डीएवी स्कूल जोगिंद्रनगर के दो छात्रों ऋषान आर्य और सक्षम ने जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा उत्तम अंकों के साथ उत्तीर्ण की है। उन्होंने कहा कि कोई भी कार्य यदि पूरी मेहनत के साथ किया जाए, तो उसका परिणाम हमेशा सकारात्मक ही होता है।
इस उपलब्धि के लिए प्रधानाचार्य संजय ठाकुर ने दोनों बच्चों और उनके माता-पिता तथा विद्यालय के अध्यापकों को बधाई दी। प्राचार्य ने कहा कि भविष्य में और भी बच्चे इसी तरह की प्रतियोगिता परीक्षाओं में भाग लेंगे और विद्यालय और अपने क्षेत्र का नाम ऊंचा करेंगे। दोनों बच्चों ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय स्कूल के प्राचार्य संजय ठाकुर, अपने अध्यापकों तथा अपने माता-पिता को दिया है।