बी एल स्कूल कुनिहार में U-19 बैडमिंटन खिलाडियों को किया सम्मानित
कुनिहार: बी एल सेंट्रल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुनिहार में खंड सतरीय अंडर-19 खंड अर्की छात्र खेलकूद प्रतियोगिता में बैडमिंटन में उपविजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया | विद्यालय प्रधानाचार्य ने बताया की विद्यालय आने पर इन सभी खिलाडियों का तालियों के साथ भव्य स्वागत किया उसके उप्र्रांत विद्यालय अध्यक्ष द्वारा सभी खिलाडियों को मिठाई खिलाकर व् ट्राफी देकर सम्मानित किया I विद्यालय अध्यक्ष ने सभी बच्चों और अध्यापकों खास कर शारीरिक शिक्षक अमर देव व् अरुणा शर्मा को इस उपलब्धि पर बहुत बहुत बधाई दी ,साथ ही बताया की यह विद्यालय लगातार कई सालों से बैडमिंटन ट्राफी पर कब्जा किये हुए I उन्होंने बताया की खंड सतरीय छात्र खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भुमती में 01-09-2024 से 04-09-2024 तक किया गया था जिसमे विद्यालय से 4 बच्चों हर्ष वर्धन, पुष्पेंदर , मनन कुमार , हर्ष कुमार पाल ने इस प्रतियोगिता में भाग लेकर उपविजेता ट्राफी अपने नाम की I इन सभी बचों का जिला सतरीय खेल कूद प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है जो की रा० व० मा० पाठशाला कुठार में आयोजित की जाएगी I विद्यालय प्रधानाचार्य पुर्शोतम गुलेरिया , विद्यालय अभिभावक संघ अध्यक्ष रतन तंवर , मुख्याध्यापिका सुषमा शर्मा व सभी अध्यापक वर्ग ने इन सभी विजेताओं को बधाई दी और जिला स्तर पर उम्दा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया I