बीएल स्कूल कुनिहार में U-19 खिलाडियों को किया गया सम्मानित
बीएल सेंट्रल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुनिहार में जिला स्तरीय अंडर-19 छात्र खेलकूद प्रतियोगिता में ताईक्वांडो में ब्रोंज मैडल हासिल करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। विद्यालय प्रधानाचार्य ने बताया कि विद्यालय आने पर इन सभी खिलाडियों को मिठाई खिलाकर व मैडल देकर सम्मानित किया I विद्यालय अध्यक्ष ने सभी बच्चों और अध्यापकों खास कर ताईक्वांडो कोच समुअल संगमा, शारीरिक शिक्षक अमर देव व अरुणा शर्मा को इस उपलब्धि बहुत बहुत बधाई दी I विद्यालय प्रधानाचार्य ने बताया कि जिला स्तरीय छात्र खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुनिहार में 15-09-2024 से 17-09-2024 तक किया गया था, जिसमे विद्यालय से बच्चों ने टेबल टेनिस व ताईक्वांडो प्रतियोगिता में भाग लिया था, जिसमे ताईक्वांडो में पियूष और आर्यन नेगी ने ब्रोंज मैडल प्राप्त किया। टेबल टेनिस में बेहतरीन प्रदर्शन करने पर दक्ष ठाकुर का राज्य स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है I विद्यालय प्रधानाचार्य पुर्शोतम गुलेरिया , विद्यालय अभिभावक संघ अध्यक्ष रतन तंवर, मुख्याध्यापिका सुषमा शर्मा व सभी अध्यापक वर्ग ने इन सभी खिलाडियों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की I