ऊना : स्कूल में एडमिशन करवा लौट रही 4 वर्षीय बच्ची को बाइक चालक ने मारी टक्कर, मौत
बहड़ाला में पेश आए एक दर्दनाक सड़क हादसे में 4 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई, जबकि मां गंभीर रूप से जख्मी हो गई है। मृतक बच्ची की पहचान रिजवाना खातून पुत्री राफिद निवासी बिहार के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। वहीं, मां का क्षेत्रीय अस्पताल में उपचार कराया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक रूबाना खातून वीरवार सुबह बहड़ाला स्कूल में अपनी चार वर्षीय बच्ची रिजवाना खातून की स्कूल में एडमिशन करवा कर वापस घर लौट रही थीं। सड़क क्रॉस करते समय नंगल की ओर से आ रही एक बाइक ने मां-बेटी को टक्कर मार दी। हादसे में बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मां गंभीर रूप से जख्मी हुई हो गे गई।
एएसपी संजीव भाटिया ने बताया कि पुलिस बाइक चालक से पूछताछ कर रही है