ऊना : भाजपा की मंडी से उल्टी गिनती तेजी से हुई शुरू: मुकेश
-कहा, मंहगाई, कर्ज़, रोजगार, कर्मचारी पर क्यों चुप रहे पीएम
-बोले जयराम का तख्त व ताज बदलेगा
ममता भनोट। ऊना
नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन पर पलटवार करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की उल्टी गिनती तेजी से शुरू हो गई है, अब कोई ताकत हिमाचल प्रदेश में भाजपा को सत्ता से बाहर होने से नहीं रोक सकती है। मुकेश अग्निहोत्री ने मंडी की रैली पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि जिस प्रकार से भारतीय जनता पार्टी ने चुनावी आगाज के लिए युवा रैली रखी और युवाओं की ही कोई बात नहीं हुई। प्रधानमंत्री के कदम रुक गए और अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने हिमाचल प्रदेश को लेकर कोई कारगर बात नहीं की, यह साबित करता है कि भाजपा अब हताश व निराश दल हो गया है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश को केवल जुमले सुनाने का काम किया जा रहा है और यही बात हम पिछले लंबे समय से कह रहे हैं कि हिमाचल प्रदेश में डबल इंजन ट्रबल इंजन के रूप में है। उन्होंने कहा कि हिमाचल की जनता समझ गई है कि इस डबल इंजन को अब बदलना पड़ेगा, क्योंकि यह डबल इंजन अब प्रदेश के लिए काम नहीं कर सकता है। उन्होंने कहा कि भाजपा बताये कि रोजगार की बात क्यों नहीं हुई? हिमाचल के कर्ज की बात क्यों नहीं हुई ? उन्होंने कहा कि भाजपा केवल लच्छेदार भाषणों के माध्यम से जनता को गुमराह करना चाहती है लेकिन अब हिमाचल प्रदेश की जनता गुमराह नहीं होगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा कि 18000 करोड रुपए का ऋण मुद्रा योजना के तहत हिमाचल प्रदेश में बिना गारंटी दिया गया है। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश की सरकार को चुनौती है कि वह इस 18000 करोड से ऋण लेने वालों के नाम सार्वजनिक करें जिन्हें बिना गारण्टी के बैंकों से लोन मिला है। उन्होंने कहा कि हमारी जानकारी यह है कि मुद्रा योजना के तहत बैंकों ने बिना गारण्टी लोन ही नही दिया है, कई तो युवा निराश ही हुए है।
नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में रिवाज नहीं बल्कि तख्त व ताज बदलेगॉ और प्रदेश की जनता ने तय कर लिया है। उन्होंने कहा कि मंडी की रैली में कुर्सियां उल्टी हो गई है अब इसका इशारा भाजपा की सरकार में नेतृत्व को समझ लेना चाहिए ।उन्होंने कहा कि जो बड़े-बड़े दावे किए गए थे रैली को लेकर हर दावा भाजपा का फेल हो गया है।मुकेश ने कहा कि संसाधनों का दुरुपयोग करने के बाद भी भाजपा अपनी रैलियों को सफल नहीं कर पा रही है ।मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के सम्मान के लिए कांग्रेस लड़ रही है ,हिमाचल प्रदेश की जनता के हितों के मुद्दों के लिए कांग्रेस लड़ाई लड़ रही है ।उन्होंने कहा कि हम यह लड़ाई जनता के हित में लड़ेंगे, जनता के लिए जनता की सरकार कांग्रेस की होगी और जो वायदे हिमाचल प्रदेश की जनता के साथ कांग्रेस ने किए हैं हर वायदे को सत्ता में आने पर तय समय के भीतर पूरा किया जाएगा ।मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि कर्मचारियों के मसले पर लगातार तानाशाही की जा रही है। उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन स्कीम हम बहाल करेंगे, हम बहाल करके दिखाएंगे ,कर्मचारियों के साथ हमारा वायदा है, सत्ता में आते ही कर देंगे पूरा। कर्मचारीयों को भाजपा से उम्मीद रखने की जरूरत नहीं है। मुकेश ने कहा कि तरफ कर्मचारी संघर्ष कर रहे हैं ,दूसरी तरफ भाजपा राजनीति करने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पर आरोप लगा रही है। मुकेश ने कहा कि हमारा स्पष्ट दृष्टिकोण है कि कर्मचारियों को ओपीएस देनी है और उसे दिया जाएगा। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि युवाओं के लिए रोजगार का प्रबंध करना है ,उसके लिए राजनीतिक इच्छाशक्ति के साथ काम करेंगे। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश को आगे बढ़ाने के लिए काम करेंगे। प्रदेश की जनता ने भाजपा का टेंट उखाड़ने का मन बना लिया है और अब जनता चुनाव में पूरी फिल्म दिखा देगी। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के उप चुनाव में 3 विधानसभा क्षेत्र मंडी का लोकसभा क्षेत्र कांग्रेस में जीता है और यह ट्रेलर अभी जारी है यह फिल्म विधानसभा चुनावों में दिख जाएगी ।मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि जनता महंगाई ,कर्ज, बेरोजगारी व आधारभूत ढांचे पर कांग्रेस जवाब मांग रही है ,भाजपा बताएं कि क्यों जवाब देने से भाग रही है ?मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्गों के लिए हमने करोड़ों रुपए दिए हैं हम तो सवाल कर रहे हैं कि विधानसभा चुनावों से पहले नितिन गडकरी ने जो 70 हज़ार करोड रुपए के राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित किए गए थे उनका बताएं कि क्या हुआ है?मुकेश ने कहा कि मंडी की हवाई पट्टी का क्या हुआ है? क्यों एक ईंट नहीं लगी है? उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी राजनीतिक इच्छाशक्ति के साथ काम करेगी और भारतीय जनता पार्टी की सरकार में राजनीतिक इच्छाशक्ति खत्म हो चुकी है।