ऊना : कालू दी बड में आयोजित किया गया फार्मर अवेयरनेस कैंप

बुधवार को पशु चिकित्सालय कालू दी बड में पशुपालन विभाग द्वारा एनिमल बर्थ कंट्रोल , एंटी रेबीज और फार्मर अवेयरनेस कैंप लगाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि असिस्टेंट डायरेक्टर डॉ दिनेश सिंह परमार मौजूद रहे। इस कैंप में पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ दिनेश कुमार पशु चिकित्सालय कालू दी बढ़ और सीनियर वेटरनरी ऑफिसर डॉ राकेश कुमार, डॉ निशांत रनोद, डॉ शिल्पा, डॉ अमित शर्मा, डॉ दीपशिखा , संजीव कुमार और सोमराज विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस कैंप में 62 पशुपालकों ने भाग लिया। इस कैंप में 62 कुत्तो को एंटी रेबीज व 20 का नसबंदी ऑपरेशन किया गया। अवेयरनेस कैंप में डॉ दिनेश परमार असिस्टेंट डायरेक्टर द्वारा विभागीय योजनाओं के बारे में संक्षिप्त रूप से पशुपालकों को अवगत करवाया गया। जिसमें केसीसी, हिमकुप्पी , सेक्स सोर्टर सीमन और डेयरी फार्म से जुड़ी हुई स्कीमों के बारे में जानकारी दी गई।