ऊना : जो चला गया उसे भूल जाएं, कांग्रेस को आगे बढ़ना है- मुकेश अग्निहोत्री
नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने प्रदेश के कांग्रेस कार्यकर्ताओं को दो टूक संदेश दिया है . मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि जो कांग्रेस को छोड़कर चला गया ,उसे कांग्रेस के कार्यकर्ता भूल जाएं ,आगे बढ़े ,क्योंकि प्रदेश में पूर्ण बहुमत के साथ कांग्रेस को सरकार बनानी है ,जनता ने मन बना लिया है, कोई ताकत प्रदेश में कांग्रेस को सत्ता में आने से रोक नहीं सकती है। नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने बुधवार को जारी बयान में कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने कोई काम नहीं किया है, उसके पास दिखाने को कुछ नहीं है उसकी अपनी ताकत कमजोर हो चुकी है, इसलिए भाजपा की यह रणनीति बन गई है कि चुनावों से पहले उधार के लोगों को लेना ,पार्टियों को तोड़ना उसके लिए हर ताकत लगाई जाती है । उन्होंने कहा कि भाजपा को हिमाचल में उधार की बैसाखियों से कोई लाभ नहीं होगा, हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस मजबूत है ,वर्कर उत्साह में है। उन्होंने कहा कि पार्टी बड़ा समुंदर है और सब ताकत के साथ हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस को वापस सत्ता में लाने के लिए जमीनी स्तर पर मेहनत कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से जनता की आवाज उठाते हुए कांग्रेस प्रदेश में वापसी करेगी। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की विदाई तय है और भाजपा को अब कोई ताकत बचा नहीं सकती है। उन्होंने कहा कि भाजपा को अब अपने नेताओं पर भी भरोसा नहीं कर रही है ,कहीं से फोटो गायब हो रहे हैं ,बाहर से नेताओं को बुलाया जा रहा है। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हिमाचल प्रदेश में सत्ता में आने पर कर्मचारियों से किए गए वायदे के अनुसार 10 दिन के अंदर ओपीएस बहाली करेगी, प्रत्येक महिला को 15- 15 सो रुपए खाते में डाले जाएंगे. उन्होंने कहा कि हर घर को 300 यूनिट बिजली के फ्री दिए जाएंगे. इसके अलावा कांग्रेस हर वायदे को पूरा करेगी। उन्होंने कहा है कि हिमाचल का विकास करेगी, महंगाई पर लगाम लगाएगी, कर्ज को कम करेंगे ।