ऊना : ज़िला के बॉर्डर पर 10 चेक पोस्ट बनाने का प्रस्ताव : एसपी
एसपी ऊना अर्जित सिंह ठाकुर ने बताया कि जिला उन्नाव पंजाब के बॉर्डर के साथ सटा हुआ है, ऐसे में पंजाब और हिमाचल के बॉर्डर की लंबाई कई किलोमीटर हैं। बॉर्डर एरिया में इससे पहले भी एक मर्डर की वारदात हो चुकी है। आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद पंजाब में भाग जाते हैं। ऐसे में उन्होंने अपराधिक गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए दस ने पुलिस चेक पोस्ट स्थापित किए जाने का प्रपोजल तैयार किया है, ताकि अपराधिक गतिविधियों करने बालो पर लगाम लगाई जा सके।
पुलिस के मुताबिक ये 10 नई चेक पोस्ट मारवाड़ी, अजोली, बाथरी, पोलिया, बंगला, आशापुरी, सेहजोवाल, सिंघा, गोंदपुर जयचंद और बदोली में चेक पोस्ट खोलने का प्रस्ताव उन्होंने दिया है। अधिकारी के मुताबिक टाहलीवाल चौकी के अधीन यह मर्डर हुआ है, लेकिन पुलिस ने फिर भी मैन पावर की कमी के चलते इस केस में उन्होंने एक आरोपी को जल्द पकड़ने में सफलता हासिल की है। उन्होंने टाहलीवाल पुलिस चौकी को पुलिस थाना बनाए जाने की भी सरकार से मांग की है यह एरिया इंडस्ट्री जोन में आता है और बॉर्डर पर होने के चलते यहां पर उद्योग में काम करने के लिए लोग बाहरी राज्यों से आते है।