ऊना : सीएम जयराम के नेतृत्व में विकास तेज गति से हुआ-धर्मेंद्र राणा
कहा, जयराम को 5 वर्ष का शानदार कार्यकाल देगी जनता
ममता भनोट। ऊना
जिला किसान मोर्चा भाजपा के अध्यक्ष धर्मेंद्र राणा ने सोमवार को जारी एक प्रेस बयान में कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में विकास तेज गति से हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को 3 वर्ष काम करने का मौका मिला है। 2 वर्ष कोरोना काल में व्यवस्थाओं को बेहतर करने जनता को राहत देने में निकले, कोरोना काल मे भी शानदार काम हुआ है, जिसके लिए प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री जयराम की सराहना की है। धर्मेंद्र राणा ने कहा कि प्रदेश की जनता रिवाज बदलेगी और भाजपा को फिर सत्ता में लाकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को 5 वर्ष का शानदार कार्यकाल देगी, जिसमें हिमाचल प्रदेश विकास में और तेज गति से आगे निकलेगा, हर फील्ड में विकास के काम होंगे। धर्मेंद्र राणा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में 75 से अधिक नई योजनाओं को बनाया है, जिनसे हर वर्ग के जन जीवन में परिवर्तन आया है। उन्होंने कहा कि जन कल्याण व सेवा इस सरकार की प्राथमिकता रही है।
उन्होंने कहा कि योजना आज हजारों लोगों के जीने का सहारा बन रही है, हिम केयर योजना से करोड़ों रुपए का निःशुल्क इलाज हो चुका है। प्रदेश में 7 लाख लोगों को बढ़ी हुई पेंशन मिल रही है। बुजुर्ग पेंशन की आयु 60 वर्ष कर दी गई है ।महिलाओं को 50 प्रतिशत किराया माफ है। धर्मेंद्र राणा ने कहा कि125 यूनिट बिजली के माफ किए गए हैं, जिसमें 13 लाख परिवारों को लाभ हो रहा है। धर्मेंद्र राणा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार विकास के लिए है, विकास किया है, विकास करेंगे और आगामी विधानसभा चुनाव प्रदेश सरकार के विकास के कार्यों और आगामी समय में होने वाले विकास के कार्यों पर लड़ा जाएगा।
राणा ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी। धर्मेंद्र राणा ने कहा कि डबल इंजन की सरकार है और प्रदेश की जनता को पता है कि दिल्ली से किस प्रकार से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल प्रदेश को मदद कर रहे हैं, हिमाचल को योजनाएं दे रहे हैं, हिमाचल प्रदेश के विकास को आगे बढ़ाने में सहायक हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस बार का जनमत दिल्ली के जनमत को और मजबूत करेगा। धर्मेंद्र राणा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में नया इतिहास रिवाज बदलकर लिखेगा।