पद के दुरूपयोग करने वाले उपाध्यक्ष को किया जाए निष्कासित : रजनीश सोनी
नगर परिषद नेर चौक कार्यालय में फैली अराजकता और भ्रष्टाचार के संदर्भ और हाल ही में नप के स्थानीय दो सफाई ठेकेदारों की वायरल ऑडियो मामले पर नेर चौक के युवा पार्षद और राष्ट्वादी संगठन करणी सेना के जिलाध्यक्ष रजनीश सोनी ने प्रेस वार्ता कर कड़ा संज्ञान लिया है तथा अपने पद का दुरपयोग करने के लिए भाजपा समर्थित उपाध्यक्ष को निष्कासित करने के मांग ज़िलाधीश मंडी से की है। साथ ही उन्होंने इस प्रकरण की निष्पक्ष जाँच और कार्यालय में फैली अराजकता पर नप अध्यक्षा से भी त्याग पत्र की मांग की है। रजनीश सोनी ने उन सभी को खुली चुनौती दी है कि अगर वे इतने ही सच्चे और ईमानदार है तो नार्को टेस्ट करवाकर इसका प्रमाण देकर दिखाएँ। सत्य सामने आ जाएगा।
उन्होंने कहा कि वह स्वयं मंडी विजिलेंस में एफ.आई.आर दर्ज करवाएंगे और मामले की जांच करवाएंगे।
उन्होंने पत्रकारों को सम्भोधित करते हुए कहा कि दो ठेकदारों ने जो बातचीत आपस में की है, अब वो सार्वजनिक हो चुकी है, उनके आधार पर इस वायरल ऑडियो मामले की जाँच विजिलेंस को जरूर करनी चाहिए और दोषियों के खिलाफ सख्त करवाई करनी चाहिए ताकि जनता का भरोसा नगर निकायों और प्रशासन पर बना रहे।